गरियाबंद 11 जनवरी 2024। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव-गांव तक केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही है और लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारी – कर्मचारी, ग्रामीणजन एवं हितग्राही विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ले रहे है। इस दौरान सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों गांव के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों को ग्रामीणों को ओडीएफ प्लस होने पर अभिनंदन पत्र सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
संकल्प यात्रा में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया जा रहा है। धरती कहे पुकार के अंतर्गत जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नाट्य प्रस्तुति देकर रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जा रहा है। ग्रामवासी उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गये स्टालों में जा कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ले रहे है। साथ ही अधिकारियों द्वारा मंच के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे है।
संकल्प यात्रा के दौरान चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की सामान्य जानकारी दी जा रही है। वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि, ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन व स्वाईल हेल्थ कार्ड डेमोंस्ट्रेशन का प्रदर्शन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के माध्यम से अपने अनुभव साझा कर रहे है। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा छुटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड तथा स्थल पर ही मरीजों को उपचार एवं दवाइयां वितरण कर रहे है। डाक विभाग द्वारा महिला सम्मान बचत पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभ लेने की अपील कर रहे है।