जांजगीर-चांपा 12 जनवरी 2024। प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के अनुसार समग्र शिक्षा, जांजगीर अंतर्गत कार्य करने हेतु 01 पद फिजियो 01 पद स्पीच थैरेपिस्ट के पद पर प्रतिमाह 20000 रू. निश्चित मानदेय पर योग्यताधारी आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में 22 सितम्बर 2023 तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। फिजियों थैरेपिस्ट के पद पर अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदनों के स्क्रूटनी उपरांत एकीकृत मेरिट सूची सह पात्र/अपात्र सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। अभ्यर्थी 25 जनवरी 2024 तक जारी सूची में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। मेरिट सूची कार्यालय मे चस्पा कर दिया गया है तथा जिले के वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in पर भी देखा जा सकता है। दावा-आपत्ति निराकरण के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों को दिनांक 29 जनवरी 2024 को इस कार्यालय में अपने दस्तावेजों का सत्यापन स्वयं उपस्थित होकर कराना होगा। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति या अन्य किसी आवेदन पर कोई विचार नही किया जावेगा।
फिजियो थैरेपिस्ट के पद हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर एकीकृत मेरिट सूची सह पात्र/अपात्र सूची जारी

Must read
More articles
- Advertisement -