भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन
क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
आज भरतपुर के रामगढ़ शिविर में उमड़ा जनसैलाब
मनेन्द्रगढ़/13 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के सभी जनपदों के निर्धारित स्थानों में कार्ययोजना अनुसार सतत रूप से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले विकासखंड भरतपुर के ग्राम तोजा, रामगढ़, सगरा तथा जैती में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजिन किया गया।
कार्यक्रम के शुरूआत में मेरी कहानी मेरी जुबानी नरेश पिता राम प्रसाद तथा राम प्रसाद पिता राजालाल ने प्रधानमंत्री आवास मिलने पर आवास के फायदे के बारे बताते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किये। स्वच्छ भारत मिशन के लिए मो. सद्दीक पिता मो.ओयाब तथा रामचरण पिता स्वामी शरण ने, राष्ट्रीय आजीविका मिशन से मिलने वाले लाभ के लिए तेज प्रज्ञा, जनक दुलारी तथा सावित्री और सुभद्रा ने, महिला बाल विकास विभाग से सुलोचना सिंह पति स्वामी शरण तथा आरती पति रामप्रसाद ने, स्वास्थ्य विभाग से जगदीश पिता गोपाल तथा हरीपाल सिंह पिता झल्लू सिंह ने कृषि विभाग से रामनाथ परम्परागत खेती, स्वामी शरण ने केसीसी, तथा जगदीश ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही खाद्य विभाग के ओर से कुंती पति रामप्रसाद तथा सुभद्रा पति शोभनाथ ने अपने अनुभव को सबके सामने साझा किया।
इन शिविर स्थलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन भी पहुंच रही है। जिसका स्वागत ग्राम वासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया। मोबाइल वैन के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी आमजनों को दी गई। शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। कार्यक्रम में वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि ड्रोन डेमोन्सट्रेशन व स्वॉइल हेल्थ कार्ड डेमोन्सट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन डेमोन्स्ट्रेशन के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन कर आमजनों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। शिविरों में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं।
इस दौरान रामगढ़ शिविर में हीरालाल मौर्य मण्डल अध्यक्ष, माधव सिंह किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, हीरा लाल यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष, ईशा खान अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष, अभिमन्यु उपाध्याय, कृष्ण प्रताप किसान मोर्चा महामंत्री उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों इन्होंने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलायी।