निकाय स्तर पर समिति का गठन,नोडल अधिकारी की नियुक्ति एवं हितग्राहियों के चयन के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश
गरियाबंद 14 जनवरी 2024। धार्मिक नगरी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को श्री रामलला के दर्शन कराने हेतु अयोध्या ले जाने की घोषणा की गई है। जिसके परिपालन में श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की जायेगी। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इस योजना के प्रारंभिक तैयारियों के लिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए निकाय स्तर पर निगरानी समिति का गठन, नोडल अधिकारी की नियुक्ति एवं दर्शन के लिए हितग्राहियों के चयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि प्रथम चरण में 55 वर्ष से ऊपर के यात्रियों को श्रीराम लला दर्शन सुविधा उपलब्ध होगी। इसके पश्चात अन्य आयु वर्ग के लोगों को भी यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने जनपद एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को प्रारंभिक तौर पर हितग्राहियों की जानकारी एकत्रित करने एवं उनका चिन्हांकन करने के निर्देश दिये। साथ ही हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी संकलित करने एक प्रारूप बनाने के भी निर्देश दिये। जिसमें हितग्राही का नाम, पता, मोबाईल नम्बर, नजदीकी रिश्तेदार का नाम पता भी एन्ट्री करने के निर्देश दिये। योजना अंतर्गत जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में सक्षम पाए जाएंगे, उन्हें यात्रा की पात्रता होगी। इस संबंध में भी आवश्यक तैयारी पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी मौजूद रहे।