Sunday, November 10, 2024

      22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित, मांस बिक्री दुकानें भी रहेंगी बंद

      Must read

      अंबिकापुर।छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर के परिपत्र के अनुक्रम में जन आस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सरगुजा द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सरगुजा जिला सीमा अन्तर्गत पशुवध एवं मांस बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है। अतएव इस दिन मांस बिक्री की दुकानें बंद रखी जाएंगी।
      इसी तरह छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर के अनुसार कलेक्टर सरगुजा द्वारा अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 (दिन सोमवार) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। एक दिवस के लिए जिले के समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, एफ.एल.8 एवं मद्य भाण्डागार बंद रखी जावेगी। इस दिन मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने शासन के आदेश कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article