Friday, November 22, 2024

        महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बेलगिरी स्कूल में आनंद मेले का किया शुभारंभ

        Must read


        कोरबा: – 06 दिसम्बर 2022 – नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पूर्व माध्यमिक शाला बेलगिरी बस्ती में आयोजित आनंद मेले का शुभारंभ किया,बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। महापौर श्री प्रसाद ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
        नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के बालकोनगर स्थित वार्ड क्र. 34 पूर्व माध्यमिक शाला बेलगिरी बस्ती में आनंद मेले का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने ज्ञान की देवी माता सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पण व पूजा अर्चना कर तथा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। इस मौके पर महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य हैं, उनके कंधों पर भविष्य में देश के विकास की जिम्मेदारी है, बच्चों के उचित लालन-पालन उनमें अच्छे संस्कारों का सृजन तथा उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होने कहा कि विद्यालयों में आनंद मेले जैसे आयोजनों से बच्चों को बहुत कुछ सीखने समझने का अवसर प्राप्त होता है, निश्चित रूप से ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। इस मौके पर विद्यालयीन बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।


        महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं अन्य अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। आनंद मेले के दौरान विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे, महापौर प्रसाद एवं अन्य अतिथियों ने स्टालों का भ्रमण कर अवलोकन किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

        इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य कृपाराम साहू, बालको ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, पूर्व पार्षद देवीदयाल सोनी, पंचराम आदित्य, एफ.डी.मानिकपुरी, राकेज पंकज, गिरधारी बरेठ, प्राचार्य तरूण सिंह राठौर, शिक्षक डिगेश्वरी बंजारे, डोशम सिंह, कल्पना त्रिवेदी, ज्योति सिंह, राजेश महंत, ज्योशन आदित्य, शंकरलाल भारद्वाज, अशोक सिंह, कोमल जलतारे, कमलेश कौशिक, विष्णु सिंह, हरनारायण, लखनलाल विश्वकर्मा, भुवन यादव, दिवाकर, दिलहरण आदि उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article