नये मतदाताओं को इपिक कार्ड, बी.एल.ओ एवं नोडल प्राध्यापक को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर किया गया सम्मानित
गरियाबंद 25 जनवरी 2024।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में इस वर्ष भी 25 जनवरी को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य इस समारोह के द्वारा 17-18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले लोगों में पंजीयन हेतु जागरूकता पैदा करना है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर वन विभाग के ऑक्शन हॉल में दोपहर 02 बजे से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायालय (पॉक्सो) यशवंत वासनीकर, अध्यक्षता कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गरियाबंद तजेश्वरी देवी देवांगन, वन मण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व वरूण जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई उपस्थित थे। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार का संदेश का प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने मतदाता दिवस और मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने मतदाता शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कहा की आपका हर एक वोट कीमती है, हर मतदाता को अपने वोट का उपयोग अवश्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की भारत निर्वाचन आयोग एक संविधानिक संस्था है। देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था यहां की खूबसूरती है। यहां हर व्यक्ति को अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करने का अधिकार होता है। उन्होंने यह भी बताया कि मताधिकार एक विधिक अधिकार है। प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के प्रत्येक नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मत का प्रयोग जरूर करें। युवा देश का भविष्य है। इसलिए वे साफ सुथरी छवि वाले और धर्म जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर जनप्रतिनिधि का चुनाव अवश्य करें।
इस अवसर पर अतिथियों ने कार्यक्रम में 11 नये मतदाताओं को इपिक कार्ड वितरण किया गया। दो बी.एल.ओ को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए नोडल प्राध्यापक को क्षमा शिल्पा चौहान को चेक एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। महाविद्यालय स्तर पर चित्रकला, निबंध, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता में तीन-तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान नए मतदाताओं को रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, महाविद्यालयीन विद्यार्थीगण एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।