Thursday, November 21, 2024

        एनटीपीसी भू-विस्थापितों के मुद्दों के निराकरण के लिए समिति गठित

        Must read

        कोरबा 30 जनवरी 2024।एनटीपीसी भू-विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण करने कलेक्ट्रेट में एनटीपीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन के मध्य बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने बताया कि कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में एनटीपीसी कोरबा के भू-विस्थापितों के रोजगार, पुनर्वास, मुआवजा एवं विभिन्न समस्याओं के मुद्दों पर परीक्षण उपरांत निराकरण के लिए समिति का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष अपर कलेक्टर दिनेश नाग एवं सदस्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा सुश्री रिचा सिंह, तहसीलदार दर्री जानकी काटले एवं अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रमुख एनटीपीसी कोरबा बनाए गए हैं। समिति द्वारा एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा के अंतर्गत भू-विस्थापितों के रोजगार, पुनर्वास, मुआवजा के प्रकरणों के संबंध में 10 दिवस में परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण उपरांत समिति द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article