राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गई
गरियाबंद 08 फरवरी 2024/ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज राजनैतिक दलों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन जारी होने की जानकारी दी। साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना प्रशासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिला महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके तहत महासमुन्द कलेक्टर रिटर्निंग अधिकारी होंगे। साथ ही राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम राजिम और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम देवभोग को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि निर्वाचन के दौरान आवश्यक सहयोग जिला प्रशासन के द्वारा किया जाता रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी निर्वाचन कार्यो के सम्पादन में जिला प्रशासन आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने निर्वाचन में राजनैतिक दलों से भागीदारी सुनिश्चत करने तथा अपने आसपास के लोगों को निर्वाचन के समय मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश भोई सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।