गरियाबंद 10 फरवरी 2024/ जिले में निर्यात संबंधी गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरन ट्रेड डेवलपमेंट कमिश्नर नागपुर द्वारा 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जायेगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि कार्यशाला में सभी उद्योगपति, व्यापारी, स्व-सहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठन और कम्पनी सहकारी संस्थाएं और इच्छुक व्यक्ति शामिल होकर आयात निर्यात संबंधी भारत शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही कार्यशाला में कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक के अधिकारियों द्वारा जानकारी प्रदान की जायेगी। इस कार्यशाला में निर्यात संवर्धन संबंधी सभी बिन्दुओं जैसे डीजीएफटी की योजनाएं, कार्य एमएसएमई, द्वारा सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी।
निर्यात संबंधी गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला 13 फरवरी को
Must read
More articles
- Advertisement -