Wednesday, July 23, 2025

          छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को

          Must read

            गरियाबंद जिले के 8 परीक्षा केन्द्रों में 2197 परीक्षार्थी होंगे शामिल

            गरियाबंद 10 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023  (रविवार) को दो पाली में परीक्षा आयोजित की गई है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 03 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कुल 8 स्कूल, महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें गरियाबंद जिले के कुल 2197 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला मुख्यालय में शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद, शासकीय बालक उ.मा.शाला गरियाबंद, शासकीय कन्या उ.मा.शाला गरियाबंद, आई.टी.एस. महाविद्यालय गरियाबंद, गुरुकुल महाविद्यालय गरियाबंद, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय गरियाबंद, एंजल एंग्लो स्कूल गरियाबंद, सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
            परीक्षा के सफल संचालन हेतु एसडीएम गरियाबंद विशाल कुमार महाराणा को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख भागवत चन्द्रवंशी को बनाया गया है। उड़नदस्ता दल प्रभारी तहसीलदार छुरा सुश्री सतरूपमा साहू, तहसीलदार फिगेश्वर  खोमन ध्रुव, तहसीलदार अमलीपदर  रमाकांत कैवर्त, एवं तहसीदार मैनपुर सीताराम कंवर को नियुक्त किया गया हैं। परीक्षार्थियां को अपने प्रवेश पत्र के साथ स्वयं के पहचान हेतु वोटर आईडी, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस पहचान हेतु साथ लाने के निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा हाल में मोबाईल, केल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी एवं कंपास या पाउच लाना लाना वर्जित है। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देश का अध्ययन करें एवं दिये गये निर्देशों का पालन करें।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article