Saturday, April 19, 2025

        मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के संबंध में सचिव द्वारा ली गई बैठक

        Must read

          कोरबा 15 फरवरी 2024/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिनांक 09 मार्च 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सत्येन्द्र कुमार साहू, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मागदर्शन एवं निर्देशानुसार मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण के संबंध में शीतल निकुंज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा ली गई बैठक। उक्त बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं को जल्द से जल्द क्लेम के प्रस्ताव संबंधित बीमा कंपनियों को जमा करने हेतु निर्देशित करते हुये क्लेम प्रकरण के राजीनामा में होने वाले असुविधा के संबंध में जानकारी ली गई। क्लेम प्रकरणों में विलम्ब के कारण पीड़ित पक्षकार को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है इसके लिये सभी अधिवक्ताओं से अपील की गई की क्लेम प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में आपसी समझौते से निराकरण कराये जाने का प्रयास करें। उक्त बैठक में दि ओरियण्टल इंश्योरेन्स कंपनी कोरबा के उपशाखा प्रबंधक शारदा नामदेव, श्रीराम जनरल इंश्योरेन्स कंपनी,इ्फ्को-टोकिया इंश्योरेन्स कंपनी, मेग्मा जनरल इंश्योरेन्स कंपनी के अधिवक्ता सी.बी. राठौर, सुमन तिवारी, रवि कुमार शुक्ला, लवलेश शुक्ला, दिनेश कुमार साहू, धनेश कुमार सिंह, मेघा बैस इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित रहे

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article