Friday, November 22, 2024

        10वीं की विज्ञान एवं 12वीं की लेखांकन विषय की परीक्षा संपन्न

        Must read

        जांजगीर-चांपा, 12 मार्च, 2024/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज आयोजित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 हेतु कक्षा 10वीं की विज्ञान एवं 12वीं की लेखाकन विषय की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुई।

        जिला शिक्षा अधिकारी कक्षा 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा में जिले के कुल पंजीकृत 16597 मे से 16097 विद्यार्थी शामिल हुए। जबकि 555 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी की टीम द्वारा शा.उ.मा.वि नरियरा में 03 एवं शा.उ.मा.वि.तिलई में 01 कुल 4 नकल प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड अकलतरा में 2533, बलौदा विकासखण्ड में 2007, बम्हनीडीह विकासखण्ड में 2999, नवागढ़ विकासखण्ड में 5066, पामगढ़ विकासखण्ड में 3437 परीक्षार्थी उपस्थित थे।
        इसी प्रकार कक्षा 12वीं की लेखांकन विषय की परीक्षा में जिले कुल पंजीकृत 90 मे से 86 विद्यार्थी शामिल हुए। जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस परीक्षा में कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। विकासखण्ड अकलतरा में 5, बलौदा विकासखण्ड में 12, बम्हनीडीह विकासखण्ड में 28, नवागढ़ विकासखण्ड में 31, पामगढ़ विकासखण्ड में 10 परीक्षार्थी उपस्थित थे।

        कक्षा 10वीं की गणित विषय की ओपन परीक्षा संपन्न

        इसी प्रकार जिले में संचालित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल ओपन परीक्षा 2023-24 हेतु आज कक्षा 10वीं की गणित विषय की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। गणित विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 584 में से 512 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। पूरक परीक्षा में नकल प्रकरण दर्ज नहीं किए गए हैं।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article