Wednesday, February 5, 2025

          लोकसभा निर्वाचन 2024: एसएसटी, एफएसटी, विडियो निगरानी दल एवं उड़नदस्ता टीम को दिया गया प्रशिक्षण

          Must read

          जांजगीर-चांपा 13 मार्च 2024/ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है। आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में ऑडिटोरियम में एसएसटी, एफएसटी, विडियो निगरानी दल एवं उड़नदस्ता दलों को में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर छिकारा ने कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए आयोजित प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें। उन्होंने सभी टीमों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं सजगता से करने कहा। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान विडियो निगरानी दल, उडऩदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों के संबंध में जानकारी दी।

          इस दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article