Wednesday, February 5, 2025

          मतदाताओं को जागरूक करने में सभी निभायें अहम भूमिका – कलेक्टर

          Must read

          शत-प्रतिशत मतदाता जागरूकता करने दिए आवश्यक निर्देश

          लोकसभा निर्वाचन 2024 मद्देनजर जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक संपन्न

          जांजगीर-चांपा 14 मार्च 2024/ जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 मद्देनजर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता प्राप्त करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत् मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित किया गया। कलेक्टर ने सभी विभागों के समन्वय के साथ शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।

          बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप की गतिविधि को त्योहारों में शामिल करने, महिला, बच्चों, दिव्यांगजनों सभी वर्गों को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने नव विवाहिताओं को सम्मान करने एवं युवाओ को कॉलेज में स्पेशल एक्टिविटी कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने कहा एवं सभी शैक्षणिक संस्थानों में गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए इसके अलावा कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के लिए नवाचार करने और जागरूकता की शपथ दिलाने कहा। उन्होंने कहा कि जिले में विभागों के विभिन्न आयोजनों, कार्यक्रमों, बैठकों, प्रत्येक माह महात्मा गांधी नरेगा के तहत 7 तारीख को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रमों एवं समूह द्वारा आयोजित गतिविधियों के दौरान स्वीप कार्यक्रमों की चर्चा की जाए। साथ ही मुनादी आदि के माध्यम से इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। कलेक्टर ने राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, भारत स्काउट एवं गाईड, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न समितियों के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। उन्होने समाज कल्याण विभाग को वरिष्ठ मतदाता (सिनियर सिटीजन), दिव्यांग, थर्ड जेंडर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए।
          कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के विभिन्न कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा आंगनबाडी सहायिकाओं के माध्यम से घर-घर मतदाताओ से संपर्क, स्वसहायता समूहों के माध्यम से मतदाता रक्षा सूत्र बांधकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली तथा चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल गोकुल कुमार रावटे, जिला उप निर्वाचन अधिकरी निशा नेताम मड़ावी, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी प्रो. बी.के.पटेल, डॉ. ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थें।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article