जांजगीर-चांपा 22 मार्च 2024 / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों के गठन हेतु आज दिनांक 22 मार्च को पहला रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की मौजूदगी में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन विभाग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन कराया।
रेंडमाइजेशन के दौरान अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, उप संचालक पंचायत अभिमन्यु साहू सहित विभिन्न नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।