Friday, September 20, 2024

        एक दिन में 12 हजार से अधिक नागरिकों ने भरा मतदाता संकल्प पत्र

        Must read

        जांजगीर-चांपा 3 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता एवं स्वीप गतिविधियों के तहत ऑनलाइन मतदाता संकल्प पत्र पोर्टल का शुभारंभ किया था।

        शुभारंभ होने के पश्चात से ही जिले के नागरिकों में खासा उत्साह दिखा और उन्होंने वेबसाईट https://sveepjanjgirchampa.com/ पर जाकर शपथ लेते हुए अपना मतदाता संकल्प पत्र डाउनलोड किया। 01 दिन में जिले के 12 हजार 15 नागरिकों ने वेबसाईट के माध्यम से संकल्प पत्र प्राप्त किया। जांजगीर-चांपा विधानसभा में 4066, अकलतरा विधानसभा में 2389, विधानसभा पामगढ़ में 3334, विधानसभा सक्ती आंशिक में 1107 एवं विधानसभा जैजैपुर आंशिक में 1119 नागरिकों ने वेबसाईट में अपनी जानकारी भरकर संकल्प पत्र प्राप्त किया। संकल्प पत्र के साथ नागरिकों ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article