Friday, November 22, 2024

        स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘‘रंगोली प्रतियोगिता व वरिष्ठ महिला मतदाता सम्मान’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

        Must read

        जांजगीर-चांपा 03 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 प्रायोजनार्थ ‘‘सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)’’ कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता प्राप्त करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘‘रंगोली प्रतियोगिता व वरिष्ठ महिला मतदाता सम्मान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

        जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में जिले में कुल 1423 वरिष्ठ महिलाओ को सम्मानित किया गया तथा मेहदीं, मतदाता जागरूकता रैली, एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिले के समस्त ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र एवं परियोजना स्तर पर आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य उनको मतदान के प्रति जागरूक करना, मतदान के महत्व को बताना एवं मतदान के लिये प्रेरित करना है। परियोजना अधिकारियों एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों द्वारा मतदाता एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यह भी बताया गया की प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का आवश्यक रूप में उपयोग करना चाहिए, कार्यक्रम में मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदाता के अधिकार एवं महत्व को बताया गया की भारत एक लोकतांत्रिक देश है देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिये मतदान अवश्य करें क्यांेकि मतदान हमारा अधिकार ही नही बल्कि कर्त्तव्य भी है जिसका उपयोग हमे समाज हित में करना चाहिए। जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुल 9776 प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article