Friday, September 20, 2024

        कोरबा पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

        Must read

        कोरबा। जिले के सायबर सेल और सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पिस्टल और कारतूस के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है जिसका खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी प्रेस वार्ता आयोजित कर किया।

        उन्होंने बताया की जिले में गुंडागर्दी की घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। अपराधियों, गुंडे, मवाली व हुड़दंगियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। कोरबा पुलिस जन सहयोग से सुरक्षा का बोध कराने अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है।नशे में धुत्त दो निगरानी बदमाश अपने नशे का शौक पूरा करने मदिरालय पहुंच गए, जिनके चर्चे पुलिस महकमें में काफी चर्चित रहे हैं। जमकर जाम छलकाया और फिर हाथ में पिस्टल लिए नशे में धुत्त होकर यूं घूमने लगे, जैसे कोई जंग फतह की हो। एक सूचना पर साइबर सेल व सिविल लाइन रामपुर ने संयुक्त रूप से  घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को धर-दबोचा। जब बैग्राउंड खंगाला तो पता चला कि इनमें से एक के कारनामों की बड़ी लंबी फेहरिस्त है और वह हत्या के मामले में पहले ही बिलासपुर सेंट्रल जेल की हवा खाकर जमानत पर बाहर आया है। दूसरे आरोपी की आदतें भी कुछ अलग नहीं हैं और दोनों की जोड़ी एक बार फिर उधम मचाने की फिराक में निकल पड़ी थी। यही वजह रही जो हाथ में देशी हथियार लिए वे खुलेआम डर फैलाते घूम रहे थे पर इस बार उनके इरादों पर पानी फेरते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 नग देशी पिस्टल 4 नग कारतूस भी बरामद किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) द्वारा क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के पालन के संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीणा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के जरिए गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।  इस कार्यवाही में सिंचाई कालोनी निवासी मनोज यादव उर्फ भतखऊआ (28 वर्ष) पिता स्व. श्यामरथ यादव और भदरापारा थाना बालको में रहने वाले दिनेश सोनी (37 वर्ष) पिता स्व. नेतालाल सोनी को पकड़ा गया। दोनों ही पूर्व में गंभीर अपराधों के आरोपी हैं, जिनमें मनोज यादव उर्फ भतखऊआ मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत हत्या के मामले मे आजीवन कारावास का सजायाफ्ति भी है। वह वर्तमान में बिलासपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर बाहर आया है। इन दोनों के कब्जे से 1 नग लोहे का पिस्टलनुमा 7.65 एमएम का देशी हथियार और 4 नग जिंदा कारतूस भी मिले। आरोपियों के विरुद्ध इस कृत्य में सबूत पाए जाने पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article