Thursday, May 8, 2025

        मनरेगा श्रमिक, एसबीएम एवं आवास हितग्राहियों ने कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता की ली शपथ

        Must read

          गरियाबंद 05 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प गरियाबंद संकल्प एक अभियान शत प्रतिशत हो मतदान के तहत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ  रीता यादव के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए गुरुवार को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के मनरेगा श्रमिक, एसबीएम हितग्राही एवं आवास हितग्राही द्वारा हम बढ़े-हमारा अधिकार बढ़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव एवं कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता शपथ लेकर कहा कि हम स्वयं जागरूक रहकर मतदान करेंगे साथ ही अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

          इस दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्रात्मक प्रणाली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने कहा तथा बिना किसी भय व लोभ के निष्पक्ष मतदान करने की बात कही।
          उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा निर्वाचन की तिथि घोषित होने के साथ ही जिले में भी आदर्श आचरण संहिता लागू है। साथ ही मतदाताओं को शत प्रतिशत अपने मताधिकार का उपयोग करने विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिलेवासियों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न वर्गो को मतदाता जागरूकता में शामिल होकर मतदान दिवस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी अंतर्गत जिले में संकल्प गरियाबंद के तहत आज जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के मनरेगा श्रमिक, एसबीएम हितग्राही एवं आवास हितग्राहियों को संचालित कार्य स्थल में मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने सामूहिक तौर पर गांवों की साफ-सफाई भी की।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article