Friday, November 22, 2024

        मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप व्हॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

        Must read

        नागरिकों से खिलाडिय़ों और दर्शकों ने 26 अप्रैल को मतदान करने का किया आव्हान

        खिलाडिय़ों सहित दर्शकों ने जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए ली मतदाता शपथ

        गरियाबंद 15 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। सीईओ जिला पंचायत रीता यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर, रंगोली, मेहंदी, खेल-कूद, वाद-प्रतिवाद, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, स्वीप प्रदर्शनी, स्वीप संगोष्ठी सहित विभिन्न गतिविधियां स्वीप टीम द्वारा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज शाम जिला मुख्यालय गरियाबंद के व्हॉलीबाल मैदान में पैरी इलेवन एवं सोंढुर इलेवन के मध्य सद्भावना मैच व्हॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैदान में खिलाड़ियों को स्वीप बैंड पहनाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। विभिन्न विभागों द्वारा मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता की थीम पर लोकप्रिय खेल व्हॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का नाम सद्भावना मैच व्हॉलीबाल प्रतियोगिता दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  दीपक कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर  नवीन भगत सहित अन्य जिला अधिकारी – कर्मचारी एवं गरियाबंद वासियों की उपस्थिति में सभी खिलाडिय़ों और नागरिकों को जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। सद्भावना मैच व्हॉलीबाल प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी उत्साह से भरपूर दिखे। मैदान में मैच के दौरान सभी में स्वीप को फोकस करते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article