मतदान केंद्रों में सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर कमिशनिंग कार्यो का किया अवलोकन
गरियाबंद 22 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने रविवार को राजिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम गायडबरी, पीपरछेड़ी, मडे़ली, लोहझर, छुरा एवं सड़कपरसुली के मतदान केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान के लिए विकसित की गई सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रेक्षक ने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, छाया आदि व्यवस्थाओं के जानकारी ली। जिससे मतदाताओं को मतदान केन्द्र में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किये गये दीवाल लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प तथा मतदान केन्द्रों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने कहा कि बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक घरों में जाकर मतदाताओं को मतदान तिथि, समय और उनके संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी युक्त पर्ची उपलब्ध कराए। साथ ही मार्गदर्शिका पुस्तिका वितरण करें। जिसमें मतदान और मतदाता से संबंधित सभी जानकारी सरल रूप में मौजूद है। इससे मतदाताओं को मतदान करने में आसानी और सहज होगी। उन्होंने मतदाता संख्या का मिलान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिससे की किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। जिन मतदान केन्द्र पर एक स्थल पर दो या तीन मतदान केन्द्र है वहां पर साइनेज लगाने के निर्देश दिये। ताकि मतदाताओं को मतदान के लिए मतदान केन्द्र पहुंचने में आसानी हो।
इसके उपरांत प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पहुंचकर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्यों का जायजा लिया। दूसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत महासमुन्द संसदीय क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। श्री अग्रवाल ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, बैठक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, सुरक्षा व्यवस्था कक्ष, सीसीटीवी निगरानी कक्ष, सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान दल रवानगी एवं इलेक्ट्रानिंग वोटिंग मशीन वापसी और मतगणना दिवस के दिन के लिए पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन किया और इसके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने जिले के राजिम एवं बिन्द्रानवागढ़ इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के इलेक्ट्रानिंग वोटिंग मशीनों की सुरक्षा, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का वितरण, मतदान दल की रवानगी, मतगणना स्थल का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबल लगाकर मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कमिशनिंग कार्य किया जा रहा है। इसके माध्यम से बीयू में बैलेट पेपर लगाएं गए और पिंक पेपर से सील किया जा रहा है। व्हीव्हीपैट में ईसीआईएल के इंजिनियरों के माध्यम से सिंबॉल लोडिंग का कार्य किया जा रहा है। सभी बीयू, सीयू और व्हीव्हीपैट का सिलिंग कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकाी राकेश कुमार गोलछा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजिम अर्पिता पाठक, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बिन्द्रानवागढ़ हितेश पिस्दा, जल संसाधन विभाग के एसके बर्मन एवं सेक्टर आफिसर तथा कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।