Saturday, October 18, 2025

            गौरव ने किया  जिले का नाम रोशन

            Must read

              कोरबा।केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित JEE (Main)2024 के परीक्षा मे उपनगरीय क्षेत्र दर्री निवासी व्यवसायी विनय केडिया के सुपुत्र गौरव केडिया ने पहले ही प्रयास मे 99.76अंक अर्जित कर पुरे भारत मे 4035 रैंक हासिल किया है ।

              परीक्षा प्रतिस्पर्धात्मक रुप से इतना कठिन था कि 56 विद्यार्थियों के पुरे 100 अंक आए और छात्र गौरव जो कि 99.76 अंक आने के बावजूद 4035 रैंक पर पहुंच गए। शुरु से ही मेघावी छात्र रहे गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता – पिता – परिजनों सहित गुरुजनों को दिया है ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article