Thursday, September 19, 2024

        जिला स्तरीय स्वीप बाइक रैली का आयोजन  27 अप्रैल को

        Must read

        कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होगी बाइक रैली

        28 अप्रैल को स्वीप के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

        कोरबा 26 अप्रैल 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 को सुगम एवं सहभागी बनाने के उद्देश्य से एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन 27 अप्रैल शनिवार को शाम 05 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से किया जाएगा। कलेक्टर  अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमण्डलाधिकारी  अरविंद पीएम, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई,जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बाइक रैली में आम नागरिकों के साथ शामिल होंगे। बाइक रैली में शामिल होने के लिए हेलमेट अनिवार्य है। इसी प्रकार 28 अप्रैल को साइकल रैली, दिव्यांग रैली, नववधु सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम, कॉलेज/स्कूली बच्चों का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, एनसीसी/एनएसएस एवं स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं रैली तथा मतदाता जागरूकता पर संदेश और फ्लैशमॉब कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वसंत ने बाइक रैली में शामिल होकर मतदाता जागरूकता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। 28 अप्रैल को साइकल रैली का आयोजन शाम05 बजे कलेक्ट्रेट गेट से सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड तक की जाएगी। प्रतिभागियों को अपनी-अपनी साइकल लाना होगा। दिव्यांग रैली का आयोजन शाम 05ः30 बजे से प्रारंभ होगा। रैली सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड से सीएसईबी चौक होकर वापस ग्राउण्ड तक पहुंचेगी। नववधू सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम सुबह 05ः35 बजे से सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित होगी। इसके तहत प्रतिभागी मेहंदी, रंगोली एवं शपथ कार्यक्रम में भाग लेंगे। सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में शाम 05ः40 बजे से कॉलेज/स्कूली छात्र-छात्राओं का मानव श्रृंखला एवं साप्ताहिक गतिविधियों के प्रत्येक विभागों के प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड द्वारा शाम 05ः50 बजे नुक्कड़ नाटक एवं रैली मतदाता जागरूकता का संदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया है और शाम 06 बजे टी. पी. नगर स्थित पॉम मॉल में फ्लैशमॉब कार्यक्रम के तहत कॉलेज के बच्चों द्वारा डांस का आयोजन किया जाएगा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article