Friday, November 22, 2024

        बड़ी संख्या में जुटे एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स

        Must read

        शहर के मुख्य रास्तों पर निकाली मतदाता जागरूकता रैली, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद

        सरगुजा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर की उपस्थिति में मल्टीपर्पस स्कूल प्रांगण से एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स की भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकली। कलेक्टर श्री भोस्कर ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी के जूनियर अंडर ऑफिसर नवनीत त्रिपाठी के नेतृत्व में एनसीसी बैंड के द्वारा मार्च पास्ट करते हुए भव्य रैली के आगे-आगे मतदाता जागरूकता के नारे एवं तख्ती तथा बैनर के साथ लोगों को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया गया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दुर्गा मंदिर, डीसी रोड, कंपनी बाजार से होते हुए गुरु नानक चौक के समीप समाप्त हुई।

        कलेक्टर श्री भोस्कर ने मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताते हुए 07 मई मतदान दिवस पर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। उन्होंने एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स को कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सहायता कर मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर स्वीप नोडल और जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, एनसीसी के जूनियर अंडर ऑफिसर नवनीत त्रिपाठी, स्काउट गाइड के जिला प्रमुख योगेश विश्वकर्मा, एनएसएस के जूनियर विंग के जिला प्रमुख के के राय सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित
        रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article