Tuesday, July 22, 2025

          सरगुजा कमिश्नर ने किया घुघरी एवं डांडहसवाही बेरियर का निरीक्षण

          Must read

            पहुंच मार्ग, सड़क, पुलिया सहित अन्य समस्याओं को त्वरित निराकरण के दिये निर्देश

            संभागायुक्त ने ग्रामवासियों को मतदान करने किया प्रेरित

            मनेंद्रगढ़/05 मई 2024/ संभागायुक्त  जी.आर. चुरेन्द्र ने विगत दिवस लोकसभा निर्वाचन 2024 क्षेत्र क्रमांक 04 कोरबा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के विकासखण्ड भरतपुर के अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट घुघरी (हरचौका) तथा डांडहसवाही का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लाक मुख्यालय जनकपुर के एक ही कैम्पस में स्थित दो मतदान केन्द्र 33 कन्या प्रा.शा.जनकपुर (दिव्यांग मतदान केन्द्र), 35 बालक प्रा.शा.जनकपुर का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी जनकपुर, कोटाडोल को सभी अन्तर्राज्यीय बेरियर-नाकों में चाक-चौबंद व्यवस्था करने हेतु निर्देश दियेे।

            इसके पश्चात् ग्राम पंचायत घुघरी के पन्डों बाहुल्य पोड़ीडोल पारा में भ्रमण कर पन्डों जनजाति के समुदाय के साथ बैठक कर उनके समस्याओं को सुना एवं मौके पर उपस्थित ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को पोड़ीडोल पारा में पहुॅच मार्ग हेतु सड़क एवं पुलिया व अन्य समस्याओं को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किये। इसी कड़ी में संभागायुक्त के द्वारा केल्हारी डांडहसवाही अन्तर्राज्यीय नाका का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने डांडहसवाही में तैनात स्थैतिक निगरानी दल को वाहनों की सघन जांच तथा कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
            इस दौरान तहसीलदार के. सी. जाटवर, थाना प्रभारी टी. पी. यादव, एसएसटी टीम के प्रभारी ओ. पी. श्रीवास, बीएसएफ के जवान उपस्थित मिले। संभागायुक्त ने ग्राम वासियों से मुलाकात कर अपने मत का प्रयोग कर चुनाव दिवस 07 मई 2024 को मतदान करने करने के लिए प्रेरित किया और मताधिकार का प्रयोग कर, देश का मान बढ़ाने और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सहयोग करने कहा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article