कोरबा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर ने जिले के समस्त मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 07 मई 2024, मंगलवार को अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों में निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आने वाली 07 मई, को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर देश को मजबूत बनाने की दिशा में हम सब मिलकर कदम बढ़ाएंगे। हमारा एक-एक मत मजबूत लोकतंत्र को गढ़ने में अपना योगदान देता है, इसलिए हमारा यह कर्त्तव्य बनता है, कि संविधान के द्वारा दी गई इस अनमोल शक्ति का हम प्रयोग जरूर करें। 07 मई के दिन मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस समय में अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर जाएं और अपने मत का जरूर प्रयोग करें। एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए सभी वर्ग, समुदाय के लोगों को पूरी तन्मयता से आगे बढ़ना होगा, अपने मतदान का शत-प्रतिशत उपयोग करना होगा।
सभी सरगुजा वासियों से अपील है कि निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से, बिना किसी प्रलोभन में आए, मतदान करें। सभी को शुभकामनाएं। मतदान दिवस पर अवश्य मतदान करने जाएं और शत-प्रतिशत मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।