Thursday, January 2, 2025

        कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील

        Must read

        कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन

        जांजगीर-चांपा 06 मई 2024 / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने जिले के सभी मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दिवस मंगलवार 07 मई 2024 को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी मतदाता मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। मतदान करना अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि स्वयं निकले और परिवार के साथ ही अपने आसपास के नागरिकों कोे मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों से कहा कि मतदान करना अधिकार ही नहीं बल्कि हम सभी का कर्तव्य भी है। उन्होंने जिले में शत प्रतिशत मतदान को लेकर कहा कि कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन की थीम के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि बिना भय व पक्षपात के वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान को सुगम बनाने के लिए मतदान केन्द्रों में पानी, बैठने व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर सहित सभी व्यवस्था की गई है ताकि मतदाताओं को असुविधा न हो।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article