कोरबा।नगर पालिक निगम कोरबा की स्वच्छता दीदियों ने आज अपनी ड्यूटी भी निभाई, शहर को स्वच्छ रखने का दायित्व निभाया ,किंतु साथ ही वे मतदान करने में भी नहीं चूंकी, स्वच्छता दीदीया अपने मतदान केंद्र में पहुंची, मताधिकार का उपयोग कर अपना मतदान किया, वोट डालने के साथ ही मतदाताओं को यह संदेश भी दिया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र हेतु सभी अपना मतदान करें ,वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
हमारी स्वच्छता दीदीया लोकसभा निर्वाचन 2024 के इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता देने में बहुत आगे रही है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत बसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा मंमगाई के दिशा निर्देशन में हमारी स्वच्छता दीदीया अपनी ड्यूटी के दौरान घर-घर पहुंची ,मतदाताओं को मतदान हेतु आमंत्रित किया ,नेवता पाती घर-घर पहुचाई , उनसे आग्रह किया कि वे 7 मई को अपना वोट जरूर डालें । अब आज जबकि मतदान चल रहा है तो स्वच्छता दीदियों ने अपने काम से छुट्टी नहीं ली, शहर को स्वच्छ रखने का अपना दायित्व बखूबी निभाया , और साथ ही लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का महत्व समझते हुए वोट भी डाला, वे मतदान केंद्र पहुंची, मतदान किया तथा अन्य मतदाताओं को संदेश दिया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए वे भी अपना मतदान जरूर करें ।