Monday, October 20, 2025

            छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में मतदान कर लोगो को किया प्रेरित

            Must read

              दुर्ग,भिलाईइंटरनेशनल टैरो कार्ड रीडर एवं ब्यूटीशियन उतरा मेश्राम के नेतृत्व में शांति साहू ,लक्ष्मी साहू ,शैल कंवर ने 7 मई को हुए मतदान में छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में मतदान केंद्र पहुंच कर अपना अपना मतदान कर किया।जागृति का एक छोटा सा प्रयास किया। इनका वेशभूषा देख अन्य मतदाता भी प्रेरित होकर मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया।

              इस दौरान उत्तरा रामटेके और उनके साथियों ने मतदाताओं से अपील भी किया की इस लोकतंत्र के महापर्व में घर से बाहर निकल कर मतदान करें और एक सशक्त लोकतंत्र निर्माण में अपना सहभागिता निभाएं।

              मतदान उपरांत इन्होंने सब मिलकर मतदान केंद्र के समीप बने सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में शेयर भी किया।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article