Friday, November 22, 2024

        आदतन अपराधियो पर जिला सक्ती पुलिस का शिकंजा

        Must read

        राहुल अग्रवाल को गुण्डा सूची मे लाया गया

        सक्ती । जिले मे विगत् 03 माह से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर लगातार ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 02.05.2024 को राहुल अग्रवाल,पिता- स्व. संतोष अग्रवाल, उम्र- 35 वर्ष, साकिन- सक्ती, पुराना स्टेट बैंक के पीछे, को आईपीएल क्रिकेट मैच मे ऑनलाइन सट्टा विकल्प के आरोप मे धारा 07 छ.ग. जुआ अधिनियम 2022 मे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को आदतन् बदमाश का रिकार्ड छाटकर उनको निगरानी बदमाश / गुण्डा बदमाश की श्रेणी में लाने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक विवेक शर्मा द्वारा राहुल अग्रवाल के विरूद्ध पूर्व मे दर्ज बलवा, गाली गलौच, मारपीट, छेडछाड, धमकी देने तथा जुआ खेलने के मामले दर्ज होने के आधार पर प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया गया है। जिसमे राहुल अग्रवाल को आदतन अपराधी होना बताया गया है। सामाजिक शांति बनाये रखने एवं राहुल अग्रवाल पर लगातार निगाह रखकर इसकी आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्येश्य से आज पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा राहुल अग्रवाल को गुण्डा सूची में लाने के विधिवत आदेश जारी किये है तथा अनु. अधि. पुलिस सक्ती एवं थाना प्रभारी सक्ती को इसकी गतिविधियो पर लगातार निगाह रखने हेतु निर्देश जारी किया गया है। ताकि भविष्य में इसकी आपराधिक प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगाया जा सके। जिले मे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो पर प्रभावशाली नियंत्रण रखने के उद्येश्य से पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा अभी तक 24 आदतन अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उनका नाम गुण्डा बदमाश सूची में लाया गया है। सक्ती पुलिस ऐसे
        व्यक्तियो के विरूद्ध आगे भी कड़ी कार्यवाही जारी रखेगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article