Friday, November 22, 2024

        मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो ऑबजर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

        Must read

        जांजगीर-चांपा 22 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में मतगणना कार्य के सफल संपादन के लिए आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो ऑबजर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना का कार्य सकुशल व व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान कौन-कौन सी जरूरी सावधानी बरती जानी है। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को दायित्वों के साथ ही मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान कौन-से प्रारूप में आवश्यक प्रतिपूर्ति की जानी है, इसकी जानकारी से मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो ऑबजर्वर को अवगत कराया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article