Thursday, November 21, 2024

        राष्ट्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता में इशिता कश्यप को प्रथम पुरस्कार

        Must read

        कोरबा। विगत दिनों 21 से 23 मई तक अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे ऑफिशियल पार्टनर यूनेस्को फ्रांस पेरिस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गायन वादन नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी जिसमें पूरे भारतवर्ष से 4500 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं नृत्य गुरु पंडित मोरध्वज वैष्णव तथा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा की कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी इशिता कश्यप ने जूनियर वर्ग में अति विशिष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा तथा छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किए हैं।

        पंडित जवाहरलाल नेहरू सांस्कृतिक भवन पुणे में आयोजित खचाखच भरे दर्शकों के मध्य इनको प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया,इसके पहले भी राष्ट्रीय स्तर की अनेकों कत्थक नृत्य प्रतियोगिताओं में इन्होंने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा नगर को गौरवान्वित कर चुकी हैं, उनकी प्रतिभा को देखते हुए आगामी नवंबर माह में होने वाले (अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड अबू धाबी दुबई) के लिए इनको आमंत्रण मिल चुका है तथा आशा करते हैं वहां पर भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कोरबा तथा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगी, इनके पिता रघुनंदन सिंह कश्यप शासकीय शिक्षक हैं तथा माता अनीता कश्यप गृहणी हैं, इनकी इस उपलब्धि से कोरबा नगर के सभी संगीतज्ञ गुरुजन तथा प्रशंसकों द्वारा बधाई तथा शुभकामनाएं दी जा रही है

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article