Saturday, April 19, 2025

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विलास भोसकर की मौजूदगी में मतगणना कार्य में संलग्न गणना पर्यवेक्षक, सहायक और माइक्रो आब्जर्वर का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन

        Must read

          सरगुजा।लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को मतगणना होनी है जिसके लिए पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर को मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है। मतगणना कार्य हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति की जा रही है, इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विलास भोसकर की मौजूदगी में सोमवार को मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रोआब्जर्वर का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। इसमें 72 मतगणना पर्यवेक्षक, 83 मतगणना सहायक और 63 माइक्रोआब्जर्वर के लिए रेंडमाइजेशन किया गया है।

          28 मई को मतगणना पर्यवेक्षक और सहायक का होगा प्रशिक्षण
          28 मई को सुबह 10 बजे से कार्यालय जिला पंचायत सभाकक्ष सरगुजा में मतगणना पर्यवेक्षक(सुपरवाइजर) एवं मतगणना सहायक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इसी तरह 29 मई को जिला पंचायत सभाकक्ष में ही मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article