Saturday, April 19, 2025

        कृषक प्रक्षेत्र पर बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत् 10 से 19 जून तक किया जाएगा फसल पंजीयन

        Must read

          जांजगीर-चांपा 06 जून 2024/ खरीफ वर्ष 2024 में कृषक प्रक्षेत्र पर बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत् फसल पंजीयन किया जाएगा। बीज प्रबंधक छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि वि.नि.लिमि.बीज प्रक्रिया केन्द्र खोखसा ने बताया कि 10 से 19 जून तक कृषक अपने समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर स्वयं उपस्थित होकर फसल पंजीयन करा सकते हैं। फसल पंजीयन लिए विकासखंड सक्ती के कृषक 10 जून, विकासखंड डभरा के कृषक 11 जून, विकासखंड जैजैपुर के कृषक 12 जून, विकासखंड मालखरौदा के कृषक 13 जून, विकासखंड नवागढ़ के कृषक 14 जून, विकासखंड बलौदा के कृषक 15 जून, विकासखंड पामगढ़ के कृषक 17 जून, विकासखंड अकलतरा के कृषक 18 जून एवं विकासखंड बम्हनीडीह के कृषक 19 जून को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर फसल पंजीयन करा सकते हैं।
          कृषकों को पंजीयन हेतु पासपोर्ट साईज 2 नवीन कलर फोटो, ऋण-पुस्तिका, बी-1 एवं खसरा की नकल संबंधित पटवारी से सत्यापित कराकर एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा बैंक पास बुक की छायाप्रति पंजीयन के समय दो-दो प्रति में कृषक को स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन कार्यवाही कराकर साथ में बीज ले जाना है। पंजीयन बी1 में लम्बरदार कृषक के नाम से ही पंजीयन किया जावेगा। तथा हिस्सेदार से लम्बरदार को सहमति पत्र लाना अनिवार्य होगा। ताकि बीज उपार्जन के समय कोई परेशानी न हो। बीज निगम में पंजीकृत रकबा का बीज सहकारी समिति में विकय नही किया जावे। कृषक को बीज निगम में पंजीकृत रकबा का भी समिति में पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन की जानकारी कलेक्टर कार्यालय जांजगीर-चांपा व सक्ती, उप संचालक कृषि जांजगीर-चांपा व सक्ती, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जांजगीर-चांपा व सक्ती के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article