Friday, November 22, 2024

        कोरबा जिले में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का हुआ शुभारंभ

        Must read

        कोरबा :- राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, (नालसा) एवं छतीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में प्रदेश के 18 जिलों में स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम आफिस का शुभारंभ माननीय अरूप कुमार गोस्वामी,मुख्य न्यायाधिपति, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं मुख्य संरक्षक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा माननीय गौतम भादुड़ी,न्यायाधिपति कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधिपतिगण की गरिमामय उपस्थित में तथा विडियों कान्फेसिंग के माध्यम से समस्त जिला न्यायाधीशगण एवं न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में वर्चुअल माध्यम से ई-शुभांरभ किया गया।

        इस अवसर पर जिला न्यायाधीश डी.एल.कटकवार के द्वारा जिला न्यायालय परिसर के वैकल्पिक विवाद निवारण केंद्र के भवन में स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का अनावरण किया गया।इसमें न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण के साथ-साथ नवनियुक्त चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल मानसिंह यादव, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल मीनू त्रिवेदी, हारून सईद एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल तीरथ राम सोनवानी एवं कुमारी रश्मि पासवान भी उपस्थित थे। लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के निमार्ण का मुख्य उद्देश्य सक्षम एवं निःशुल्क विधिक सेवा को समाज के अंतिम स्तर तक पहुंच हो सुनिश्चित करते हुए न्याय सबके लिए ध्येय वाक्य को चरितार्थ करना है

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article