Friday, December 27, 2024

        जिला प्रशासन द्वारा मेरिट में स्थान प्राप्त किए चयनित विद्यार्थियों को नीट/जेईई की बेहतर तैयारी हेतु की जा रही व्यवस्था

        Must read

        100 चयनित विद्यार्थियों को रायपुर के संस्था में दिलाया जा रहा प्रवेश

        शैक्षणिक शुल्क, आवास, भोजन सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी पूर्णतः निःशुल्क

        कोरबा 18 जून 2024/ जिला प्रशासन द्वारा कोरबा जिले के मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले 100 छात्र-छात्राओं (50 विज्ञान व 50 गणित) के लिए नीट व जेईई जैसी प्रवेश परीक्षा की गुणवत्तापूर्ण तैयारी हेतु रायपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था ऐलेन में प्रवेश दिलाया जा रहा है। संस्था में प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों का शैक्षणिक शुल्क, भोजन, आवास सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
        जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कोरबा जिले के शासकीय विद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जो कि अपनी आगे की पढ़ाई गणित अथवा विज्ञान विषय लेकर करने इच्छुक हैं एवं आगे जेईई व नीट की तैयारी करना चाहते हैं। जिला स्तर पर गणित एवं विज्ञान विषय में रुचि रखने वाले दोनों संकाय के ऐसे 50-50 छात्र-छात्राओं का मेरिट आधार पर चयन किया गया है। साथ ही चयन प्रक्रिया में जिले में निर्धारित आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है। ये चयनित 100 छात्र-छात्राएं रायपुर में अगले दो वर्ष तक 11वीं व 12वीं कक्षा की अध्यापन के साथ ही जेईई व नीट की बेहतर तैयारी करेंगे। विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सहित आवासीय सुविधा पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
        उन्होंने बताया कि इन छात्रों के कोचिंग के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से कोटेशन प्राप्त किया गया तथा संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए जानकारी में शिक्षण शुल्क एवं उपरोक्त परीक्षा की तैयारी के लिए संबंधित प्रतिष्ठान का सक्सेस रेट आधार पर ऐलेन कोचिंग इंस्टीट्यूट रायपुर ब्रांच का चयन किया गया है। दोनों संकायों के चयनित कुल 100 छात्रों के उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, आवास भोजन आदि पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। जिसका भुगतान जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article