एमसीबी/22जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा टीईटी/पीपीटी (TET24) ,oa (PPT24) 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 रविवार को किया जायेगा। PPT की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12ः15 तक एवं दोपहर 02ः00 बजे से 04ः15 तक दो पालियों में किया जायेगा एवं PPT प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 09ः00 बजे से 12ः15 बजे तक आयोजित की जावेगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षक कार्य हेतु नीचे दर्शित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शित परीक्षा केन्द्र हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। विभिन्न अधिकारियों के नाम एवं शिफ्ट प्रथम एवं द्वितीय पाली, वैशाली सिंह मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़-शासकीय विवेकानन्द स्नातकोतर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़, शैलेश कुमार गुप्ता, अनु. अधि, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़, अजय कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी शासकीय कन्या. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ (ई), तरुण एक्का, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खोंगापानी शासकीय कन्या. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनेन्द्रगढ़ (टी), विकाश मिश्रा, उप. अभियंता नगर पंचायत झगराखण्ड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर, लाल सिंह आर्माे, उप संचालक कृषि मनेन्द्रगढ़, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़, अजय पैंकरा, उप अभियंता नगर पंचायत नई लेदरी, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़, परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु प्रथम पाली की गोपनीय सामग्री 23 जून 2024 को प्रातः 06ः30 बजे एवं द्वितिय पाली की सामग्री दोपहर 01ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगें, तथा परीक्षा समाप्ति पश्चात् जिला कोषालय मनेन्द्रगढ़ के स्ट्रॉग रूम में जमा करेंगे।