Friday, December 27, 2024

        प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 11वीं के रिक्त सीटों पर प्रवेश जारी

        Must read

        चयन परीक्षा हेतु 06 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

        कोरबा 25 जून 2024/ प्रयास आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11वीं के रिक्त सीट हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2024 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गई है। भरे गए ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु 07 जुलाई से 09 जुलाई 2024 की तिथि निर्धारित है। प्रवेष हेतु प्रवेश परीक्षा 21 जुलाई 2024 दिन रविवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक आयोजित होगी।
        सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि विद्यार्थी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की जानकारी संबंधित विकासखण्ड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला/लाफा पाली/पोड़ी-उपरोड़ा, प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विद्यालय में प्रवेष हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति का अवलोकन तथा ऑनलाइन पंजीयन वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर किया जा सकता है। विद्यालय में छत्तीसगढ़ बोर्ड हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम से अध्यापन होगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article