Friday, December 27, 2024

        स्वच्छ भारत मिशन की राज्य सलाहकार मोनिका सिंह ने किया निरीक्षण

        Must read

        जांजगीर-चांपा 26 जून 2024/ स्वच्छ भारत मिशन की राज्य सलाहकार व बिलासपुर संभाग प्रभारी मोनिका सिंह ने विगत दिवस जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के साथ विभिन्न ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के लिए और जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया।

        अकलतरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बरगंवा एवं अमलीपाली में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के राज्य सलाहकार व बिलासपुर संभाग प्रभारी श्रीमती मोनिका सिंह द्वारा सामुदायिक शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कचरा संग्रहण का निरीक्षण किया व स्वच्छाग्रहियों से आवश्यक चर्चा की गई साथ ही समस्या, यूज़र चार्ज पर दिशा-निर्देश दिया गया। घरों से निकलने वाले सूखा एवं गीले कचरे को अलग-अलग करने तथा संग्रहण करने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही पृथक शेड, सामुदायिक शौचालय एवं मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता, जिला एवं जनपद पंचायत एसबीएम टीम, सरपंच सचिव अन्य नागरिक लोग उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article