Saturday, April 19, 2025

        कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

        Must read

          कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

          कोरबा 26 जून 2024/कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कोरबा जिले के ग्राम भुलसीडीह में निर्माणाधीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल पर साफ-सफाई तथा किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन स्थल में एकेडमिक ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल, बालक हॉस्टल, इंटर्न बालक/इंटर्न कन्या हॉस्टल, डायनिंग एरिया का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य में बाधा आने पर तत्काल अवगत कराने की बात कही।


          कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज परिसर में पाए गए अतिक्रमण को शीघ्रता से हटाने हेतु निर्देशित किया तथा ऐसे व्यक्ति जिनका निजी भूमि कॉलेज परिसर के भीतर आया है, उन्हें मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर की भूमि को अदला-बदली की कार्यवाही शीघ्रता से करने के लिए तहसीलदार भैंसमा को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, डॉ. अविनाश मेश्राम डीन मेडिकल कॉलेज, कार्यपालन अभियंता श्री रावटे, डॉ. रविकांत नायर, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) के अधिकारी तथा तहसीलदार भैंसमा के. के. लहरे. आदि उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article