Tuesday, July 1, 2025

          जिले में वृहद पौधरोपण सप्ताह का हुआ शुभारंभ

          Must read

            कलेक्टर,एसपी,डीएफओ सहित जन प्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण

            ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ में शामिल होकर एक पेड़ अवश्य लगाने की कलेक्टर ने की अपील

            जांजगीर-चांपा 13 जुलाई 2024/ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिले में भी वृहद पौधरोपण सप्ताह की शुरुआत नगर पालिका परिषद चांपा अध्यक्ष जय थवाईत , कलेक्टर आकाश छिकारा , पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं वनमंडलाधिकारी प्रियंका पांडेय ने चांपा के मिलेट कैफ़े प्रांगण में पौधारोपण कर की। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने कटहल , कलेक्टर ने कटहल, पुलिस अधीक्षक ने अमरूद, वनमंडलाधिकारी ने आम, सहायक कलेक्टर दुर्गाप्रसाद अधिकारी ने बेल, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने आम, हर प्रसाद देवांगन उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा ने आम के पौधे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पौध रोपण किया। सभी ने वृक्षारोपण करने के पश्चात सेल्फीजोन में सेल्फी भी ली और कोसा कांसा कंचन पेड़ लगाएं जन जन के तहत पौधा लगाकर हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर भी किये।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article