Wednesday, January 15, 2025

        कलेक्टर ने डायरिया से बचाव के लिए वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

        Must read

        जांजगीर-चांपा 19 जुलाई / कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जिले में डायरिया से बचाव के लिए सभी जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने डायरिया रोकने के लिए अधिकारियों को जनजागरूकता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव-गांव में कोटवारों, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुनादी कराने एवं स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सभी संबंधित अधिकारी मैदानी स्तर पर उतर कर कार्य करें। उन्होंने कहा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

        कलेक्टर ने कहा कि फ़ील्ड स्तर पर सचिव, सुपरवाईजर, आरएचओ, मितानिन के माध्यम से जांच बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासियों को ओआरएस, जिंक टेबलेट का वितरण एवं उबाल कर पानी पीने के लिए प्रेरित करें। डायरिया के मरीज़ों को नियमित अंतराल पर जाँच किया जाए एवं गंभीर स्थिति होने पर हायर सेंटर में रेफ़र किया जाए। उन्होंने जिन गांवों में डायरिया के प्रकरण निकल रहे हैं उन गाँव के समस्त पारे का कम से कम अगले 15 दिवस तक प्रतिदिन मितानिनों के द्वारा प्रत्येक घर में जाकर कोई डायरिया पीड़ित मरीज़ तो नहीं है, ये जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अमलों से कहा कि यदि आपके किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में किसी गाँव से कोई डायरिया के मरीज़ आता है, तो तुरंत उस गाँव के सेक्टर सुपरवाइज़र, आरएचओ एवं मितानीन को डोर टू डोर जाकर सभी घरों में कोई डायरिया से पीड़ित तो नहीं है इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, एसडीएम जांजगीर ममता यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी, वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article