थाना तारबाहर एवं आर पी एफ बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाही
रेल्वे संपत्ति, एल्यूमिनियम कबाड़ कीमती करीबन 1,80,000/–रुपए पिक अप वाहन सहित जप्त
रेल्वे संपत्ति अधिनियम की तहत् की गई कार्यवाही
बिलासपुर। दिनांक 18.07.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि तारबहार अंडर ब्रीज एक पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 बी एन 6816 खडा है जिसमे एल्यूमिनियम कबाड़ और रेलवे का कबाड सामान भरा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना तारबाहर हमराह स्टाफ एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 बी एन 6816 को चेक किया गया जिसमे रेल्वे का कबाड सामान भरा हुआ मिला जिसका वजन करीबन 10 क्विंटल है। जिसकी अनुमानित कीमत 1,80,000/ रुपए है वाहन चालक से पूछताछ करने एवं उक्त कबाड सामान को रखने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और बताया गया कि उक्त सामान फिरोज मेमन निवासी तिफरा कबाड़ी वाला का है । प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे जांच की जा रही है आरोपी लालमन सिंह को आर.पी.एफ बिलासपुर के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, आर पी एफ इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश वर्मा, उनि श्रवण टण्डन, आर.मुरली भार्गव एवं आरपीएफ बिलासपुर के उनि एस.के. मरावी का विशेष योगदान रहा।