Tuesday, July 1, 2025

          जन समस्या निवारण पखवाड़ा : शिविरों में प्राप्त स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, पेयजल से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर रहा है निगम

          Must read

            कोरबा ।जन समस्या निवारण पखवाड़े के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्डों में लगाए गए शिविरों में साफ सफाई , स्ट्रीट लाइट तथा पेयजल से जुड़े कार्यों से संबंधित प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निराकरण नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है , इन विषयों से जुड़ी अधिकांश समस्याएं शिविर लगने के दिन ही शिकायतों के प्राप्त होने के कुछ घंटे के अंदर ही दूर की जा रही हैं तथा शेष शिकायतों का निराकरण अगले कार्य दिवसों में सुनिश्चित किया जा रहा है। शनिवार 27 जुलाई को नगर निगम कोरबा क्षेत्र के 07 वार्डो में लगाए गए शिविरों में साफ सफाई से संबंधित कुल 34 शिकायतें आई थी, इनमें से 20 शिकायतों का निराकरण शनिवार को ही कर दिया गया , वहीं शेष शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है, इसी प्रकार विद्युत स्ट्रीट लाइट से जुड़ी कुल 59 शिकायत दर्ज की गई थी, जिनमें से 45 शिकायतें स्ट्रीट लाइट से संबंधित थी, इनमें से अधिकांश शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है , शेष अन्य शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है , इसी प्रकार पेयजल से जुड़ी समस्याओं व शिकायतों के निराकरण की त्वरित कार्रवाई भी निगम द्वारा की जा रही है , वही सड़क नाली आदि के मरम्मत व निर्माण से संबंधित मांगो पर निगम के संबंधित अभियंताओं द्वारा स्थल निरीक्षण कर आगामी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article