Wednesday, January 15, 2025

        जनसमस्या निवारण शिविर : स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, पेयजल से जुड़ी समस्याओं का हो रहा तत्काल निदान

        Must read

        आज स्वच्छता में प्राप्त 41 शिकायतों में 36 का हुआ तत्काल निराकरण

        कोरबा 29 जुलाई 2024 ।राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्डो में आयोजित शिविरों के दौरान साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट व पेयजल से जुड़ी शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निदान किया जा रहा है, आज 07 शिविरों में साफ-सफाई से संबंधित 41 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 36 का तत्काल निराकरण कर दिया गया, वहीं स्ट्रीट लाईट मरम्मत के संबंध में प्राप्त 15 शिकायतों में 11 शिकायतों को तत्काल दूर किया गया। इसी प्रकार सड़क, नाली, मरम्मत व निर्माण कार्य से संबंधित मांगों व आवेदनों को पंजीकृत कर आवश्यक प्रक्रिया के तहत शीघ्र से शीघ्र मांग पूरा करने की कार्यवाही की जा रही है।
        नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे जनसमस्या निवारण पखवाडे़ के अंतर्गत प्रत्येक दिवस लगभग 07 वार्डो में शिविर लगाए जा रहे हैं, इन शिविरों में मूलभूत सुविधाओं से संबधित यथा साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट व पेयजल से जुड़ी प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जा रहा है। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने इन शिकायतों का तत्काल निराकरण प्राथमिकता के साथ किए जाने के निर्देश दे रखें हैं। पखवाडे़ के दूसरे दिन आज आयोजित सात शिविरों में साफ-सफाई से संबंधित कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 36 का निराकरण कर दिया गया। कोरबा जोन अंतर्गत मोहम्मद परवेज, गोकुल प्रसाद, एम.एल.यादव, अजय अग्रवाल, अमित शुक्ला, टी.पी.नगर जोनांतर्गत ब्यासनारायण, कपूरचंद पटेल, धनराज सिंह, बालको जोनांतर्गत निखिल साहू, लक्ष्मीन बरेठ, उर्मिला भास्कर, कोसाबाड़ी जोनांतर्गत जुली महंत, बमभोला मिश्रा, प्रभादेवी, रामजन यादव, विनय साहू, बंटी साहू आदि सहित अन्य लोगों के द्वारा स्वच्छता कार्यो से संबंधित प्रस्तुत शिकायतें तत्काल निराकृत की गई, शेष 05 शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है। इसीप्रकार विद्युत स्ट्रीट लाईट के मरम्मत संबंधी प्राप्त 15 शिकायतों में 11 का निराकरण तत्काल कर दिया गया, जिसमें पटेलनगर, लाटा, आगारखार, चिमनीभट्ठा, पथर्रीपारा, अमरैयापारा सहित अन्य स्थानों से जुड़ी स्ट्रीट लाईट मरम्मत संबंधी शिकायतें शामिल हैं। वहीं शेष मरम्मत संबंधी प्रकरणों पर कार्यवाही की जा रही है तथा सी.एस.ई.बी. से संबंधित शिकायतों को त्वरित निराकरण हेतु सी.एस.ई.बी. को भेजे जाने के साथ ही मांग संबंधी आवेदन पत्रों पर भी प्रक्रियागत कार्यवाही हो रही है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article