Friday, September 20, 2024

        SP के निर्देशन में कानून/सुरक्षा ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित डायल 112 में कार्यरत कर्मचारियों का मीटिंग लिया गया

        Must read

        मिटिंग के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के द्वारा डायल-112 में कार्यरत् कर्मचारियों एवं एबीपी चालको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

        जांजगीर – चांपा। जिला पुलिस द्वारा लोगो की त्वरित सहायता एवं सुरक्षा ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, लोगो को समय पर डायल 112 की अपातकालिन सेवा का लाभ दिलाया जा सकने के लिए दिनांक 31.07.2024को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर के सभा कक्ष में डायल 112 में ड्यूटीरत् कर्मचारियों एवं चालको का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल नोडल अधिकारी डायल-112 द्वारा मिटिंग लिया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें ड्यूटी दौरान इंवेट मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करने, तथा कालर (आहत / घायल) को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचानें हेतु निर्देशित किया गया। तथा ईआरव्ही का बढ़ते रिस्पॉस टाईम को विशेष ध्यान देने लगातार थाना / चौकी पेट्रोलिंग वाहनों से समन्वय बनाये रखते हुये मुस्तैदी के साथ ड्यूटी हेतु तत्पर रहने, ड्यूटी दौरान नशा नहीं करने एवं साफ सुथरी वर्दी में रहने के लिए निर्देशित किया गया।

        उपरोक्त मिटिंग में डीपीसीआर-डायल 112 प्रभारी श्रीकांत द्विवेदी, आरक्षक गोपाल कश्यप डीपीसीआर एवं एबीपी प्रभारी देवेंद्र कुमार ईआरव्ही चालक / स्टॉप उपस्थित रहे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article