Saturday, July 26, 2025

          मवेशी तस्करी करते हुए 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना जांजगीर पुलिस/सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

          Must read

            आरोपियों के कब्जे से 20 नग भैस/भैसा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन, नगदी रकम 10 हजार एवं मोबाईल को किया गया बरामद

            आरोपियों के विरुद्ध धारा 04, 06, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधि०, 11 पशु कुरता अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

            जांजगीर -चांपा। दिनांक 25.08.2024 को रात्रि में थाना जांजगीर पुलिस को मुखबीर सुचना मिला कि एक वाहन में मवेशियों को भरकर ले जा रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर मुनुन्द मोड़ फोरलेन मे वाहन क्रमांक CG-04- NS 8825 वाहन को रोककर वाहन में सवार चालक को पूछताछ किया गया। मौके पर आरोपी जितेन्द्र कुमार संकवार निवासी सत्ती पो. भोगनी थाना सत्ती जिला कानपुर (उ.प्र) द्वारा अपने मेमोरंडम मे जुर्म स्वीकार कर अपने साथी गुलजार अहमद के साथ अपने एक अन्य साथी के कहने पर उक्त वाहन को लेकर पामगढ़ जाने वहां वाहन मे 20 नग मवेशी लोड कराया तथा 10,000/- रूपये खर्च हेतु देकर तथा हेल्फर को 1000/- भत्ता देने वाहन का कोई कागज नही देने तथा मवेशी का कोई रसीद आदि नही होना बताया है। उक्त वाहन आयसर डी.सी.एम. CG -04-NS 8825 मय चाबी तथा 20 नग भैस -भैसा, नगदी रकम 10,000/- एक नग विवो मोबाईल, चालक लायसेंस को पेश करने तथा आरोपी गुलजार अहमदवार्ड नं. 24 आजाद चौक श्यामली थाना कोतवाली श्यामली जिला श्यामली (उ.प्र.) के द्वारा मोबाईल को पेश करने पर समक्ष गवाहो के बरामद किया गया है।

            आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी 01. जितेन्द्र कुमार संकवार 02. गुलजार अहमद को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 26.08.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

            उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जाँजगीर एवं थाना स्टाफ तथा उप निरीक्षक पारस पटेल एवम् साइबर टीम ASI विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, प्रदीप दुबे, गिरीश कस्यप, शाहबाज एवं थाना जांजगीर से प्रधान आर. राजकुमार चंद्रा, मोहन साहू, आर. बाल्मीकि राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article