Sunday, October 19, 2025

            थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले सिंडिकेट पर की गई कठोर कार्यवाही

            Must read

              शराब बनाने वाले मशीनरी को किया गया ध्वस्त

              तीन अलग-अलग स्थानों से 93 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब निर्माण करने वाला पात्र किया गया जप्त

              आरोपी गोविन्दा नायक पिता दशरथ नायक उम्र 45 वर्ष सा0 मोतीसागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा छ0ग0 को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

              कोरबा।जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अति0 पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चैहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री करने वाले सिंडिकेट पर कार्यवाही करने में उरगा पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है।
              दिनांक 08.09.2024 को मुखबीर से सूचना के अधार पर ग्राम तरदा नदी के पास कच्ची महुआ शराब बना रहे स्थान पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जहां एक व्यक्ति पुलिस को आता देख मौके से भाग गया। जो घटना स्थल से महुआ शराब बनाने वाले उपकरण चुल्हा व सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया एवं 08 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 01 बड़ी डेजकी 20 ली. क्षमता वाली, 01 छोटी डेजकी 10 लीटर क्षमता वाली को जप्त कर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
              दिनांक 09.09.2024 को मुखबिर सुचना के आधार पर ग्राम भैसमा चैक मे कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहे आरोपी गोविन्दा नायक निवासी मोतीसागर कोरबा से एक प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ प्लास्टिक की थैली में कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अप.क्र. 336/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
              दिनांक 09.09.2024 को जरिये मुखबिर सुचना मिला कि एक व्यक्ति स्कुटी वाहन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर परिवहन कर रहा है कि सुचना पर भैसमा ओव्हर ब्रीज के पास घेराबंदी किया गया जो मौके से भागने लगा जिसका पीछा करे पर अपने पास रखे एक प्लास्टिक की बोरी में रखे 60 ली कच्ची महुआ शराब को फेककर भाग गया। आरोपी के द्वारा फेके गए महुआ शराब कुल 60 ली को जप्त कर अपराध क्रमांक 339/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है।बताया गया की थाना उरगा पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

              उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 304 अजय पाण्डेय, प्रआर सुनील पाण्डेय, प्रआर सचिन नवनीत, आरक्षक 463 नरेश टाण्डे आरक्षक 770 राज कुमार साहु, आरक्षक 730 महासिंह सिदार, आरक्षक 464 प्रेम साहु, आरक्षक 64 झंगल मझवार, आरक्षक 91 रामेद्र बर्मन की सराहनीय भूमिका रही।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article