Saturday, April 19, 2025

        आवास मित्र के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित

        Must read

          जांजगीर-चांपा 10 सितम्बर 2024। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में वृहद आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि वृहद स्तर पर निर्मित किए जाने वाले आवासों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण स्तर पर योजना के क्रियान्वयन, तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामाग्री की उपलब्धता में सहयोग की दृष्टि से 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु 20 सितम्बर 2024 समय सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रस्तुत किये जायेंगे। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। योजनांतर्गत ‘‘आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन‘‘ के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप हेतु जिला जांजगीर-चांपा के वेब-साईट https://janjgir-champa.gov.in  का अवलोकन कर सकते हैं। अन्य जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article